महराजगंज: सैकड़ों अधिवक्ताओं ने घेरा पुलिस अधीक्षक कार्यालय, हंगामा, नारेबाजी, धक्का-मुक्की

गुरुवार को सदर कोतवाली के अंदर एक अधिवक्ता की कथित पिटाई से आज वकील भड़क गये। दीवानी में वकीलों की चुनावी मतगणना के दौरान एक साथ जुटे वकील जब इसकी खबर सुने तो उन्होंने मिलकर एसपी आफिस को एक साथ घेर लिया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 January 2021, 3:21 PM IST

महराजगंज: शुक्रवार को मुख्यालय परिसर में जबदस्त हंगामा देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक कार्यालय वकीलो के आक्रोश का अखाड़ा बन गया। एक वकील की कथित पिटाई से जुड़ा है।

यह भी पढ़ें: दारोगा धर्मेंद्र यादव के कारनामे से UP पुलिस और खाकी दागदार, दो सिपाहियों संग ऐसे बना लुटेरों की गैंग का सरगना, जानिये कैसे हुआ पर्दाफाश

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कल दीवानी के एक अधिवक्ता गजबिहारी नंदन पटेल की गाड़ी को एक टैम्पू से टक्कर लग गयी थी इसके बाद अधिवक्ता उस टैम्पू चालक को पकड़कर कोतवाली ले गया। बताया जा रहा है कि वहां पर कोतवाली में तैनात मुंशी ने किसी बात पर हुई कहासुनी के बाद वकील को पीट दिया। इसके बाद आज मतगणना के दौरान जुटे वकीलों ने एसपी कार्यालय को घेर लिया।

यह भी पढ़ें: पुलिस-व्यापारी लूट कांड, दो खलनायकों ने रची कारोबारियों से लूट की साजिश, एक करोड़ों का मालिक तो दूसरा मुखबिर

एसपी आफिस घेरने के दौरान जबरदस्त नारेबाजी हुई। इस दौरान वकीलों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की भी हुई। जिससे बड़े अफसर सकते में गये। वकीलों ने दीवानी कचहरी का मेन गेट बंदकर दिया और जिला जज से मिलने पहुंचे।

पहले से ही अपराधियों को संरक्षण देने में घिरी महराजगंज पुलिस को वकीलों ने दो घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि सख्त कार्यवाही नहीं की गयी तो फिर बड़ा आंदोलन होगा।

 

Published : 
  • 22 January 2021, 3:21 PM IST

No related posts found.