महराजगंज: जनपद निचलौल तहसील में ग्राम पंचायत शिकारपुर (मतियरबा), सोहगीपरवा में बीती रात आग लगने से एक गरीब परिवार ऊषा देवी पत्नी केदार का घर जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि घरवाले जैसे-तैसे जान बचाने में सफल हुए।
जानकारी के मुताबिक आग लगने से ऊषा देवी के घर में रखी नकदी, आभूषण व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया।
ऊषा देवी का दावा है कि आग लगने से उसके घर में रखी 10 हजार की नकदी, 20 हजार के जेवरात सहित गेहूं, चावल व अन्य सामान भी जलकर राख हो गया है।