Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: भुखमरी की कगार पर पहुंचे श्रमिकों ने डाइनामाइट न्यूज को सुनाया अपना दर्द, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिये उनकी व्यथा

खून-पसीना बहाकर दिन-रात मेहनत करने वाले श्रमिकों को जब उनका वाजिब हक न मिला तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन को मजबूर हो गये। भुखमरी की कगार पर पहुंचे इन श्रमिकों ने डाइनामाइट न्यूज से अपना दर्द साझा किया
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: भुखमरी की कगार पर पहुंचे श्रमिकों ने डाइनामाइट न्यूज को सुनाया अपना दर्द, प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा, जानिये उनकी व्यथा

ठूठीबारी (महराजगंज): गडौरा चीनी मिल में कार्यरत मिल कर्मचारियों को कई सालों से मजदूरी न मिलने के कारण वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। दिन-रात मेहनत करने वाले श्रमिकों ने अब अपना मेहनताना न मिलने के कारण मिल प्रबंधन समेत संबंधित प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भुगतान नहीं होने से परेशान मजदूरों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।

कई सालों के भुगतान को लेकर पूर्वांचल चीनी मिल मजदूर यूनियन गोरखपुर के शाखा अध्यक्ष डॉ नवल किशोर मिश्र समेत अन्य श्रमिकों ने शासन प्रशासन को पत्र भेजकर शीघ्र मजदूरी का भुगतान करने की मांग की है। नवल किशोर मिश्रा ने बताया कि जेएचवी शुगर मिल गडौरा बाजार के संस्थान में लगभग 400 कर्मचारियों के लगभग 12 करोड़ रुपये का भुगतान बाकी है, जो अब तक नहीं किया गया। 

इस संदर्भ में यूनियन द्वारा कई पत्र उपश्रमायुक्त गोरखपुर, उपाध्यक्ष जेएचवी शुगर मिल गडौरा, उप जिलाधिकारी निचलौल, पुलिस अधीक्षक महराजगंज, गन्ना आयुक्त लखनऊ, मुख्यमंत्री, श्रमायुक्त सर्वोदय नगर कानपुर को दिये गये, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। भुगतान न मिलने से मिल मजदूर भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। 

श्रमिकों का कहना है कि अगर शासन प्रशासन और मिल प्रबंधक द्वारा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान 24 घंटे के अंदर नहीं किया जाता है तो कल से कमचारियों द्वारा मील गेट पर आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधतंत्र शासन प्रशासन की होगी। 

इस दौरान आमला यादव, अमरीश मिश्रा, शारदानंद यादव ,अशोक श्रीवास्तव, गजेंद्र मिश्रा, कमलेश शर्मा, नबी अहमद राजकुमार, इस्लाम अंसारी, मोहन यादव, सतनारायण, ओम प्रकाश गुप्ता ,जसवंत गुप्ता ,राकेश दुबे ,रामाज्ञा, हनुमान शरण सहित कई  मजदूर मौजूद रहे। 

Exit mobile version