महराजगंज: जिले के सोहगीबरवां वन्य प्रभाग को और आधुनिक बनाने की तैयारिया की जा रही है। इसके लिये वन विभाग एक अनूठी पहले शुरू करने जा रहा है। इस वन्य क्षेत्र पर 100 लेजर कैमरों के जरिये निगरानी में रखी जायेगी। इससे बाघों की वास्तविक स्थिति का तो पता चलेगा ही साथ ही अवैध कटान पर भी अंकुश लगेगा।
डाइनामाइट न्यूज़ से ख़ास बातचीत के दौरान जिला वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि हर चौथे वर्ष बाघों की गणना की जाती है। इस बार इसके लिए लेजर कैमरों का उपयोग हो रहा है। इससे बाघों की सही संख्या का पता चल सकेगा और जंगल की हर हरकत भी कैमरे में कैद होंगी।

