कोल्हुई (महराजगंज): जिले के वन विभाग ने छापेमारी कर एक घर से साखू की लकड़ी बरामद की है। हालांकि छापेमारी के दौरान लकड़ी तस्कर फरार हो गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार तालाब में पलटी, तीन की हालत नाजुक
महराजगंज के प्रकाष्ठ डिपो लक्ष्मीपुर वनविभाग की टीम ने कोल्हुई थाना क्षेत्र के बेलवा रोड पर रमेश पुत्र सीताराम के घर छापेमारी की। छापेमारी में टीम ने 31 बोटा साखू की लकड़ी बरामद की है। हालांकि लकड़ी तस्कर छापेमारी की भनक लगते ही फरार हो गया। लकड़ी तस्कर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें: एक सप्ताह से डाकघर का सर्वर फेल, चिठ्ठी पत्रियों की सुविधा भी ठप
छापेमारी पर रेंजर सरयू प्रसाद ने बताया अभियुक्त की तलाश जारी है जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

