Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फर्नीचर कारोबारी के घर वन विभाग ने मारा छापा, आरोपी फ़रार

अड्डा बाजार में वन विभाग ने एक आरोपी के आवास पर अचानक छापेमारी करने पहुंच गई। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फर्नीचर कारोबारी के घर वन विभाग ने मारा छापा, आरोपी फ़रार

अड्डा बाजार (महराजगंज) उत्तरी चौक रेंज के वन विभाग की टीम ने कई मामलों मे वांछित को नोटिस के बाद भी हाजिर न होने के मामले मे फर्नीचर कारोबारी के आवास पर कल गिरफ्तारी के लिए दबिश दिया लेकिन आरोपी चकमा देकर फरार हो गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार उत्तरी चौक रेंज के वन विभाग की टीम कई वन अपराधों में लिप्त फरार चल रहे श्रीकान्त यादव उर्फ भगत पुत्र शिवनाथ यादव निवासी रामनगर टोला कटहरवा की तलाश में वन विभाग उत्तरी चौक रेंज की टीम जांच अधिकारी रामानन्द मौर्य वन दरोगा के नेतृत्व में उसके घर पर दविश दी गई। परन्तु वह चकमा देकर भागने मे सफल रहा।
टीम दरवाजे पर घंटों इंतजार के बाद 72 डी भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत नोटिस को दरवाजे पर चस्पा करवा दिया और वापस लौट गई।

बोले फॉरेस्टर 

इस मामले में फारेस्टर जितेन्द्र गौड़ ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि आरोपी को हाजिर होने के लिए दो बार पहले भी नोटिस दिया गया था जिसमें हाजिर न होने पर छापेमारी की गई। अभियुक्त नहीं मिला जिसके बाद नोटिस चस्पा की गई है।

Exit mobile version