Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बेलगाम हुए वन तस्कर, पुलिस की नाक के नीचे काट डाले सागौन के आधा दर्जन पेड़, जानिये हैरान करने वाला मामला

महराजगंज में वन और लकड़ी तस्कर बेलगाम होते जा रहे हैं। पुलिस की नाक के नीचे ही वन तस्करों ने हरे-भरे सागौन के आधा दर्जन पेड़ काट डाले. लेकिन किसी को खबर भी नहीं हुई। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बेलगाम हुए वन तस्कर, पुलिस की नाक के नीचे काट डाले सागौन के आधा दर्जन पेड़, जानिये हैरान करने वाला मामला

महराजगंज: वन और लकड़ी तस्करों के हौसले किस कदर बुलंद होते जा रहे हैं, इसका ताजा उदाहरण सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर एकडंगा में देखने को मिला। बीती रात अज्ञात चोर और तस्कर ग्राम सभा निवासी राम औतार चौरसिया के बागीचे से आधा दर्जन सागौन के हरे भरे पेड़ काट ले गये। पीड़ित ने चिउटहां पुलिस चौकी में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई औऱ जांच की मांग की है।

पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित ने लिखा है कि वह बुधवार की रात निचलौल स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर गया था। सुबह लोगों से सूचना मिली कि उसके बागीचे से सागौन के छह हरा पेड़ चोर काटकर उठा ले गये हैं।

पुरैना से चिउटहा मार्ग के बीच गोपाला नहर पुल के समीप 100 मीटर पश्चिम मुख्य सड़क के किनारे चोरों ने रात में बेखौफ होकर छह हरे सागौन पेड़ों की कटान की। पेड़ काटने की इस घटना ने बलुअही धुस पर तैनात पुलिसकर्मियों कू रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़ा कर दिये हैं। इतना ही नहीं डायल हंड्रेड जो उक्त मार्ग पर पेट्रोलिंग करती रहती है, उसको भी पेड़ काटने की भनक तक नहीं लगी। यह भी बड़ा सवाल है।

हालांकि मामले में चिउटहा चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार ने बताया कि पेड़ काटे जाने की तहरीर मिली है। पुलिस द्वारा छानबीन कर उचित कार्यवाही की जाएगी।

Exit mobile version