Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: त्रिमोहानी नदी में गिरी हंटर जीप हादसे में नया मोड, लापता युवक को लेकर सनसनीखेज शिकायत

गुरुवार देर शाम हंटर जीप के त्रिमुहानी नदी पर बने पुल से नीचे पानी में गिरने के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस हादसे में लापता चालक अरमान के पिता ने पुलिस को एक तहरीर दी है। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: त्रिमोहानी नदी में गिरी हंटर जीप हादसे में नया मोड, लापता युवक को लेकर सनसनीखेज शिकायत

महराजगंज: त्रिमुहानी नदी पर बने पुल से बीती शाम हंटर जीप के नीचे पानी में गिरने के मामले में एक नया मोड़ आया है। इस हादसे में जीप चालक अरमान अभी भी लापता है। अरमान के पिता ने इस हादसे को लेकर पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है, जिससे इस केस में एक नया मोड़ सामने आ गया है। 

हंटर जीप हादसे में फरेंदा थाना क्षेत्र के परसिया बुजुर्ग निवासी लापता अरमान के पिता दद्दन ने फरेंदा थाने में तहरीर देकर अपने लापता बेटे की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगया है। इस बाबत पुलिस को शिकायत दी गयी है।

पुलिस को दी गयी तहरीर में दद्दन आरोप है कि उसका पुत्र मुर्गी व्यापारी दुर्गेश सिंह के वहां कार्य करता था। वेतन को लेकर दुर्गेश  से उसका विवाद हो गया था और उसने कार्य करने से मना कर दिया था। दुर्गेश सिंह व देवेंद्र सिंह उसके बेटे अरमान को त्रिमोहानी पुल पर फोन कर  बुलाया और उसे हंटर गाड़ी में बैठा कर नदी में गिरा दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के पूछने पर इस बाबत फरेन्दा थाने के सीओ ने बताया कि इस तरह की शिकायत का मामला अभी उनके संज्ञान में नही हैं।

गौरतलब है कि गुरुवार की शाम महराजगंज की तरफ से आ रही हंटर जीप त्रिमुहानी नदी पर बने पुल से नीचे पानी में गिर गई थी। जिसमें दो लोग पानी से तो बाहर निकल गए। जबकि जीप चालक अरमान लापता हो गया। युवक अरमान के पिता ने फरेंदा थाने में तहरीर देकर जीप सवार दोनों युवकों पर अपने बेटे की हत्या का सनसनीखेज आरोप लगाया।

Exit mobile version