Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: फरेंदा एसडीएम रमेश कुमार ने सीएचसी बनकटी का किया औचक निरीक्षण, जानें क्या रहे नतीजे

महराजगंज जनपद फरेंदा में उप जिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का औचक निरीक्षण किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: फरेंदा एसडीएम रमेश कुमार ने सीएचसी बनकटी का किया औचक निरीक्षण, जानें क्या रहे नतीजे

फरेंदा(महराजगंज): फरेंदा में उप जिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम रमेश कुमार ने इमरजेंसी वार्ड, प्रसव कक्ष, स्टॉक रूम, लेबर रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर शाश्वत शेन गुप्ता समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उपजिलाधिकारी फरेंदा ने इमरजेंसी वार्ड, आयुष्मान रूम, लेबर रूम और इंसेंफलाइटिस वार्ड में आने वाले मरीजों के परिजनों से बात की और अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इतना ही नहीं एसडीएम ने अस्पताल में उपस्थित आशा कार्यकत्रियों से जननी सुरक्षा योजना का लाभ, टीकाकरण आदि के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने आमजन के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने तथा उत्तम स्तर की स्वास्थ्य सुविधा दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। 

इसके साथ ही उप जिलाधिकारी ने स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही और विभागीय कर्मचारियों से कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। 

Exit mobile version