Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः सिसवा नगर में स्वच्छता मिशन की उड़ी धज्जियां.. खुले में कूड़ा जलने से फैल रही बीमारियां

महराजगंज के सिसवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर-14 में खुले में कूड़ा जलाये जाने से स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। इस तरफ प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें कैसे लोगों को हो रही परेशानी
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः सिसवा नगर में स्वच्छता मिशन की उड़ी धज्जियां.. खुले में कूड़ा जलने से फैल रही बीमारियां

महराजगंज: सिसवां नगर स्थित डम्पिंग यार्ड में स्वच्छता अभियान की न सिर्फ धज्जियां उड़ाई जा रही है बल्कि खुले में कूड़ा जलाया जाने से यहां लोग बीमार पड़ रहे हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने जब मौके पर जाकर स्थिति को देखा तो इससे वहां प्रशासन में हड़कम्प मच गया। नगर के बीचों- बीच स्थित सिसवां नगर पंचायत के वार्ड नं- 14 में पूरे नगर पंचायत का कूड़ा यहीं डाला जाता है। जिससे आस- पास रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हुआ पड़ा है।    

यह भी पढ़ेंः महराजगंजः रोडवेज बस कंडक्टर को प्राइवेट कंडक्टरों ने आग लगाकर जिंदा जलाने का किया प्रयास..  

 

 

इस कूड़े में मवेशी विचरण करते रहते हैं, कूड़े को खुले में जलाये जाने से इससे जो जहरीला धुआं निकलता है यह लोगों को गंभीरतौर पर बीमार कर रहा है। इस बारे में जब सभाषद से पूछा गया तो उनका कहना था कि डम्पिंग के लिए जमीन अधिग्रहण कर ली गई है, वहां कूड़ा नहीं गिरवाया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार नगर अध्यक्ष को भी जानकारी दी गई है बावजूद मामले में किसी भी अधिकारी ने स्थिति को ठीक करने की कोई जहमत नहीं उठाई है।  

यह भी पढ़ेंः जानें…आखिर ऐसा क्या हुआ कि गूगल की नौकरी और लाखों का सैलरी पैकेज छोड़कर बनीं साध्वी

नगर वासियों ने बताया कि सिसवां में रहने वाले लोग ज्यादातर स्वच्छता के प्रति जागरूक हैं, बावजूद जिम्मेदार लोग यहां कूड़ा फेंक रहे हैं जिस वजह से न सिर्फ दुर्गंध आती है बल्कि कूड़े को खुले में जलाये जाने से बीमारियां भी फैल रही है।

Exit mobile version