Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज के डीएम की पत्नी और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रागिनी उपाध्याय डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

वन महोत्सव के अवसर पर महराजगंज के जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रागिनी उपाध्याय ने एक जलाशय पर स्कूली बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया। इसके बाद डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक वृक्षारोपड़ करें ताकि धरती को पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज के डीएम की पत्नी और आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रागिनी उपाध्याय डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE

महराजगंज: गुरुवार को वन महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी अमरनाथ उपाध्याय की पत्नी एवं आकांक्षा समिति की अध्यक्ष रागिनी उपाध्याय ने जिला मुख्यालय पर स्थित जलाशय पर स्कूली बच्चों के साथ पौधारोपड़ किया और ज्यादा से ज्यादा लोगों से वृक्षारोपण करने की अपील की।

वृक्षारोपण के माध्यम से पर्यावरण की रक्षा में भागीदारी देने की उन्होंने जिले के लोगों से अपील की। डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने बताया कि 1 हफ्ते के अंदर जिले में एक लाख पेड़ लगने हैं और इस क्रम में आज 40 पौधे लगाए गए हैं और यह कार्यक्रम एक हफ्ता लगातार चलेगा। इस अवसर पर डीएफओ की पत्नी वैशाली, डॉक्टर्स,और समाजसेविकायें प्रमुख रुप से मौजूद रहीं।

Exit mobile version