Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी,अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डाइनामाइट न्यूज से कही ये खास बातें

जनपद दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार एवं जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने आज औचक निरीक्षण कर कई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मंत्री ने डाइनामाइट न्यूज से भी खास बातचीत की। पढिये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी,अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, डाइनामाइट न्यूज से कही ये खास बातें

महराजगंज: बुधवार को जनपद दौरे पर पहुंचे यूपी सरकार एवं जिले के प्रभारी मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कोरोना महामारी से बचाव किये लिये किये जा रहे प्रबंधों समेत जिले में चल रही सरकार की कई योजनाओं का जायजा लिया। मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी का भीऔचक निरीक्षण किया। मंत्री ने इस मौके पर डाइनामाइट न्यूज से भी खास बातचीत की और कोविड-19 के दौर में लापरवाही बरतने वाले अफसरों-कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी। 

प्रभारी मंत्री ने कोविड-19 मरीजों की सुविधाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने कोरोना काल में अस्पतालों-कर्मचारियों की लापरवाही पर भी सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी में जनता की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

अस्पताल में जांच के दौरान रजिस्टर में मरीजों के सही आंकड़े दर्ज मिलने पर मंत्री ने नाराज अस्पताल कर्मचारियों की भी जमकर क्लास लगाई और आगे के लिये सख्त हिदायत भी दी।

प्रभारी मंत्री ने इश मौके पर पिपरा बिशम्मभरपुर में सरकारी राशन वितरण केन्द्र का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की योजनाओं को लाभार्थियों तक पहुंचाने में लापरवाही बरतने वालों को भी सख्त निर्देश दिये।

प्रभारी मंत्री के दौरे और जांच के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और जनपद के सभी विभागों के मुखिया भी मौजूद रहे।

Exit mobile version