Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से दहला गांव, क्षेत्र में भारी दहशत, ग्रमीणों में आक्रोश

जिले में मंगलवार शाम को बाइक सवार बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग से पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गयी। क्षेत्र के लोग बुरी तरह सहमे हुए है। गोली चलने से ग्रमीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: बाइक सवार बदमाशों की फायरिंग से दहला गांव, क्षेत्र में भारी दहशत, ग्रमीणों में आक्रोश

महराजगंज: पुलिस के सुरक्षा के दावों को खुलेआम धत्ता बताते हुए बाइक सवार बदमाशों ने पनियरा थाना के सोहास गांव में मंगलवार शाम फायरिंग कर पूरे क्षेत्र में दहशत मचा दी। गोली चलने से लोग अपने-अपने घरों में छुप गये। फायरिंग की इस घटना से स्थानीय लोग बुरी तरह सहमें हुए है और ग्रमीणों में पुलिस को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। 

क्षेत्र में जिस समय बेखौफ बदमाश फायरिंग कर रहे थे, बताया जाता है कि उसी समय पनियरा के थानेदार मनीष सिंह क्राइम मीटिंग में व्यस्त थे। क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक वारदातों ने पनियरा पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है। पुलिस अपराध और अपराधिक वारदातों पर लगाम कसने में पूरी तरह असफल हो रही है। 

ग्रामीणों के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार थे और हवा में हथियार लहरा रहे थे। बदमाशों ने पहले जमीन की तरफ फायरिंग की और उसके बाद हवाई फायरिंग करने लगे। बदमाशों को फायरिंग करता देख लोग डरकर अपने घरों में छुप गये।

ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी फायरिंग के बाद 'सुधार जाओ' चिल्लाते हुए भागा निकले।

समाचार लिखे जाने तक मौके पर पुलिस टीम नहीं पहुंच सकी थी। पुलिस को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। 

Exit mobile version