महराजगंज: मतगणना में शामिल होने वालों के लिये बदले गये कोरोना टेस्ट नियम, जानिये तिथिवार और क्षेत्रवार विवरण

दो मई को होने वाले पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने के लिये प्रत्याशियों और एजेंटों के लिये कोरोना RT- PCR टेस्ट जरूरी किया गया है। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये महराजगंज के नौतनवा में तिथिवार और क्षेत्रवार टेस्ट का विवरण

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 28 April 2021, 2:24 PM IST

महराजगंज: दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने के लिये जरूरी RT- PCR टेस्ट रिपोर्ट के लिये प्रत्याशियों और एजेंटों की भीड़ उमड़ने के बाद के बाद प्रशासन ने कोरोना जांच के कुछ नियमों में बदलाव कर दिया है। जनपद के नौतनवा में तिथिवार और क्षेत्रवार जांच की जायेगी। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज की खबर का असर, मतगणना में शामिल होने वालों के लिये RT- PCR टेस्ट के नियम में बदलाव, जानिये नया आदेश

एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने नौतनवा के नौ न्याय पंचायतों क्षेत्रों में कहां और कब-कब कोरोना जांच होगी, इसका विवरण दिया है। इस आदेश के आधार पर पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने वाले प्रत्याशी और एजेंट संबंधित क्षेत्रों में दी गई तिथि के अनुसार जांच करा सकेंगे। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज पंचायत चुनाव की मतगणना में शामिल होने के लिये कोरोना जांच को भारी भीड़, सोशल डिस्टेंशिग ‘खत्म’, क्या समय पर रिपोर्ट देगा प्रशासन?

आज सुबह रतनपुर सीएससी पर कोविड जांच कराने के लिए भारी भीड़ होने की वजह से एसडीएम नौतनवा प्रमोद कुमार ने यह निर्णय लिया कि अब 28 ,29, 30, अप्रैल को 3-3 न्याय पंचायतों के अनुसार एजेंटों का कोरोना परीक्षण किया जाएगा 

कोरोना जांच की तिथियां और क्षेत्र निम्न तरह से हैं। 

 28 अप्रैल: तरैनी ,देवघटी ,हरपुर 

29 अप्रैल: बैकुंठपुर, सिरसिया खास, गजरही

30 अप्रैल: खैराटी, महुआवा ,जारा

 उपरोक्त न्याय पंचायत के अनुसार ही कोरोनावायरस का परिक्षण किया जाएगा ताकि भीड़ कम रहें और साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि बचे हुए एजेंट का 1 मई को और मतगणना के दिन भी कोरोना का परीक्षण किया जाता रहेगा।

मतगणना से संबंधित कार्य भी प्रभावित ना हो और किसी कर्मचारी को परेशानी ना हो, इसके लिये सभी लोग मास्क लगाकर रहेंगे और 2 मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे। 

Published : 
  • 28 April 2021, 2:24 PM IST

No related posts found.