Corona bulletin: जानिये, महराजगंज में कोरोना संबंधी ताजा अपडेट, सैंपल रिपोर्ट के नये नतीजे जारी

महराजगंज जनपद में 25 मई को लिये गये सैंपल्स की जांच रिपोर्ट आज सामने आ गई है। जानिये, जिले से जुड़ी कोरोना संबंधी ताजा अपडेट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 May 2020, 6:42 PM IST

महराजगंज: जिले में लिये गये सैंपल्स की नई जांच रिपोर्ट बुधवार को सामने आ गयी है।  जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 25 मई को प्रेषित किए गए कोरोना जांच नमूनों की प्राप्त रिपोर्ट में 2 नमूने पाजिटिव पाये गये है।  

शासन के मुताबिक पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में एक व्यक्ति कैंपियरगंज का रहने वाला तथा  दूसरा व्यक्ति हरखपुरवा सिसवा का रहने वाला है। वहीं दो व्यक्ति स्वस्थ होकर डिस्चार्ज भी हुए है। इस प्रकार अब उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 16 हो गई है।

जिले में एक्टिव केसों की संख्या अब भी 29 है। दो नये केस मिलने और दो व्यक्तियों के डिस्चार्ज होने से कोरोना संक्रमितों की संख्या 29 (स्थिर) बनी हुई है।

Published : 
  • 27 May 2020, 6:42 PM IST