महराजगंजः फरेंदा के ठेकेदार संघ का सीएम को खुला खत

महराजगंज जनपद के ठेकेदार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक खुला पत्र लिखकर उसे भेजा है। पत्र के माध्यम से अपनी समस्याएं गिनाईं हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 August 2024, 7:52 PM IST

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा (Farinda) के ठेकेदार संघ (Contractor) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) को एक खुला पत्र (Letter) भेजा है। पत्रक के माध्यम से उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी विभागों में पदस्थ अधिकारी जनता की भी सही बांतों को नजरअंदाज कर रहे हैं। सरकार के विरूद्ध माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पत्रक के माध्यम से ठेकेदार संघ के ठेकेदारों ने कहा कि जनता अपनी सही बांतों के लिए ही आंदोलन कर रही है लेकिन अधिकारी आवाज दबाने का प्रयास कर रहे हैं। हम लोग राजकीय ठेकेदारी वर्ग से आते हैं जिसकी समस्याओं से आपको अवगत करा रहा हूं। 

यह रही प्रमुख मांगें

मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में मांग करते हुए कहा गया कि पहले रायल्टी का सत्यापन नंबर के आधार पर होने के कारण रायल्टी का नंबर लेकर कोई भी उसका सत्यापन कर ले रहा है और मूल व्यक्ति रायल्टी प्रपत्र लेकर छह गुना दंड दे रहा है। पूर्व में राजकीय कार्यों के ठेकों में रायल्टी ठेकेदारों के देयक से कट जाते थे।

इस प्रकार से नई व्यवस्था के कारण राजकीय ठेकेदारों का भरपूर शोषण किया जा रहा है। मूल प्रपत्र वाला ही दोषी होकर दंड भी दे रहा है। ऐसी तमाम समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया है।

Published : 
  • 25 August 2024, 7:52 PM IST