Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंजः धानी के पीएमश्री विद्यालय में घटिया निर्माण, मिलावट की खुली पोल

महराजगंज जनपद के धानी बाजार ब्लॉक अंतर्गत धीवपीइ ग्राम में स्थित पीएमश्री विद्यालय के निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का प्रयोग करने से यहां की जमीन धंस गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंजः धानी के पीएमश्री विद्यालय में घटिया निर्माण, मिलावट की खुली पोल

धानी बाजार (महराजगंज): जनपद के धानी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा धीवपीइ में पीएमश्री विद्यालय में तेजी से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्यों के बीच स्कूल के गेट के पास की नवनिर्मित जमीन बनते ही घंस गई।

अब तक इस निर्माण कार्य की जांच बीडीओ, बीएसए से लेकर प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी तक ने नहीं की। जिसका भरपूर फायदा ठेकेदार को मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एक कमरे का भी यहां निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जब स्कूल गेट के पास निर्मित कार्य की बदतर स्थिति सामने आ चुकी है। फिर तो कभी भी नवनिर्मित निर्माणाधीन कमरे की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

अनहोनी की आशंका

यहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन धंसने से बच्चों के साथ बड़ी अनहोनी की भी आशंका है। उनका कहना है कि जिम्मेदार आखिर क्यों जिम्मेदार इस चेहेते ठेकेदार को फायदा पहुंचाकर बच्चों की जान जोखिम में डालने का कार्य कर रहे हैं, यह समझ से परे है। 

गंदगी 

धीवपीइ गांव का स्थलीय जायजा 
डाइनामाइट न्यूज की टीम ने धीवपीइ गांव का स्थलीय जायजा लिया। स्थानीय नागरिकों ने चौंकाने वाले मामले उजागर किए। लोगों ने बताया कि केवल स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर ही गांव में सफाईकर्मी दिखाई देते हैं। गांधी जयंती से लेकर अन्य महापुरूषों की जयंती पर भी सफाई का यहां ध्यान नहीं रखा जाता है। ग्राम प्रधान ने पांच वर्ष तक कभी साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया।

महीनों से टूटा पड़ा ढ़क्कन

लोगों का कहना है कि शिकायत करने पर विरोध पर उतारू हो जाते हैं। स्कूल के गेट के सामने नाली है, इसका ढ़क्कन महीनों से टूटा पड़ा है। बच्चे पढ़ने आते हैं। कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस संबंध में ग्राम प्रधान सावित्री देवी से बात करने की कोशिश की गई किंतु फोन रिसीव नहीं हुआ।

Exit mobile version