Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: जमीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सभी को बुलाया थाना, जानिये पूरा मामला

महराजगंज नगर में ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष का दूसरे पक्ष से वाद विवाद हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्ष को थाने में बुलाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: जमीन को लेकर कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने सभी को बुलाया थाना, जानिये पूरा मामला

महराजगंज: ज़मीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त कहासुनी का मामला सामने आया है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष का दूसरे पक्ष से विवाद हो गया। दो पक्षों में बढ़ते विवाद की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विवाद बढता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुला लिया है। मामले में सुलह की कोशिशें जारी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक कोतवाली और पुलिस चौकी के 100 कदम की दूरी पर मेन हाइवे एनएच-730 पर स्थित मुहल्ला लोहिया नगर में दो पक्षों में विवाद हो गया। बताया जाता है कि यहां एक लगभग 5 डिसमिल जमीन है, जिस पर काफी दिनों से विवाद चल रहा है।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनीश पाल उर्फ विपिन पाल का कहना है कि 2019  हमने इस जमीन को बैनामा कराया था। वहीं दूसरा पक्ष राजन यादव का कहना है कि हमने 2020  में इसका बैनामा कराया है। उनका कहना है कि जमीन पर आज राजन यादव के लोग कब्जा कर रहे थे। 

राजन यादव का आरोप है कि जमीन पर अपना कब्जा कराने के लिये कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अवनिश उर्फ विपिन पाल अपने लावा लश्कर के साथ मौके पर पहुँचे। जब उनको रोकने की कोशिश की गई तो विवाद हो गया।

सूचना के बाद विवाद को रोकने के लिए पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों का मौके पर चल रहा काम रोक दिया। पुलिस द्वारा अध्यक्ष समेत दोनों पक्षों को कोतवाली में ले जाया जा रहा है, जहां बातचीत के जरिये मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

Exit mobile version