महराजगंज: पनियरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सूचितपुर बघौना में दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई, जिसमे बहराइची पुत्र सुर्यबलि व दो इनके बच्चे रमाशंकर व श्रवन बुरी तरह से घायल हो गये हैं।
यह भी पढ़ें: महराजगंज: कार्यो में लापरवाही बरतने पर प्रधानाध्यापकों का रोका गया वेतन, मचा हड़कंप..
गांव के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं इस मारपीट में बहराइची की मौत हो गई। जैसे ही बहराइची की मौत की खबर गांव में पहुंची और रात में ही गांव में भय सा महसूस होने लगा । लोगों में तरह तरह की चर्चाएं गांव में होने लगी।
वही जब इस मामले में पनियरा थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने कहा है कि तहरीर मिली और हम गांव में पहुँच कर उनकी तलाश कर रहे है। पुलिस दो लोगों को पनियरा पुलिस थाने लाकर पूछताछ कर रही। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। जाएगा।