महराजगंज: निचलौल नगर पंचायत के चेयरमैन और कांग्रेस के नेता विश्वनाथ मद्धेशिया और उनके भाई शिवनाथ मद्धेशिया में भीषण मारपीट हुई है। इस मारपीट में दो लोग घायल हो गये हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
विवाद की जड़ के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। चेयरमैन की बुरी गत कर दी गयी और मारपीट में चेयरमैन का कुर्ता तक फट गया।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।