Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज में आतिशबाजी और मौज-मस्ती के बीच लोगों ने इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत

शनिवार की रात घड़ी ने जैसे ही 12 बजाये, वैसे ही लोग नये साल का आलिंगन करने लगे। आधी रात से ही नए साल का जश्न शुरू हो गया। आतिशबाजी और मौज-मस्ती के बीच लोगों ने अलग-अलग तरीकों से नये साल का स्वागत किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज पर पूरी नए साल की खास खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज में आतिशबाजी और मौज-मस्ती के बीच लोगों ने इस अंदाज में किया नए साल का स्वागत

महराजगंजः नई आशा और नए सपनों संग नए साल का आगाज हो गया। घड़ी की सुई ने जैसे ही बीती रात को 12 बजे का समय दिखाया, सभी नये साल का आलिंगन करने लगे। लोगों में एक-दूसरे को नये साल की बधाईयां देने की होड़ मच गई। संगीत के सुरों पर युवाओं ने जमकर धमाल मचाया। होटलों, रेस्टरेट्स में सुबह से शाम तक पार्टी का दौर चला। युवा सड़क पर उतरे और हैप्पी न्यू ईयर के जयघोष के साथ नए साल का स्वागत किया। नए साल 2023 का स्वागत करते हुए 2022 को अलविदा कहा। एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाई दी।

आतिशबाजी संग नए वर्ष की स्वागत 

शनिवार की रात नए वर्ष की शुरूआत का एहसास आतिशबाजी के धमाकों ने किया। घड़ी की सुई ज्यों ही रात के 12 बजाए। गांव से लेकर शहर तक पटाखे फुटने लगे। हैप्पी न्यू ईयर के शोर से माहौल गूंज उठा। जीवन में अपार खुशियां आए। चहुंओर खुशी का माहौल दिखा। 

मंदिरों पर उमड़े श्रद्धालु, मांगा आशीर्वाद 

फरेन्दा के प्रेम पोखरा, नौतनवा के बनईलिया माईस्थान, सोनाड़ी देवी मंदिर, लेहड़ा देवी मंदिर, निचलौल क्षेत्र के कुड़िया देवी मंदिर पर भीड़ बढ़ गई। नगर के दुर्गामंदिर पर पूरे दिन मेला जैसा दृश्य बना रहा। नए.नए परिधानों में सजी महिलाएं व युवतियां हाथों में थाली लिए मां के मंदिर की ओर बढ़ती नजर आईं। लक्ष्मीपुर देउरवा दुर्गा मंदिर व बोकाड़ा माई मंदिर पर उत्सव का माहौल रहा। 

जंगल में युवाओं ने खूब किया मौज मस्ती 

वन क्षेत्र के मधवलियां डाक बंगला, पकड़ी रेंज, सोहगीबरवा के काठ बंगला, बसुली जंगल, चौक रेंज के डाकबंगले पर भारी तादात में लोग पहुंचे। मेवा पकवान बनाकर नए साल का खूब आनंद उठाया। कुशीनगर, तरकुलहा देवी, गोरखनाथ मंदिर, चौक में स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर पर भी जाने वालों की भीड़ सड़कों पर दिखी। 

नेपाल जाने के लिए सोनौली में भीड़ 

नए साल के पहले दिन सोनौली में भीड़ उमड़ी। कस्टम कार्यालय, पार्किंग स्थल पर वाहनों को खड़ा करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। भंसार कार्यालय में भी भीड़ का आलम रहा। नेपाल के बुटवल, लुम्बनी, पोखरा, चितवन, पाल्पा की ओर अधिकतर लोग जाते नजर आए। इस दौरान दोनों देश की पुलिस मुस्तैद रही। कोरोना को देखते हुए दोनों देशों के स्वास्थ्य महकमा भी सर्तक रहा।

Exit mobile version