Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ज्वैलर्स के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, क्षेत्र में हड़कंप

जिले के फरेंदा नगर के अंबेडकर चौराहे पर स्थित एक ज्वैलर्स की दुकान में स्वर्णकार के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर खुद की जान ले ली है।आत्महत्या के इस सनसनीखेज मामले को पारिवारिक झगड़ों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ज्वैलर्स के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या, क्षेत्र में हड़कंप

महराजगंज: फरेंदा नगर के अंबेडकर चौराहे पर बुधवार की सुबह उस समय भारी हड़कंप मच गया, जब स्वर्णकार के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर मौत को गले लगा लिया। स्वर्णकार के बेटे द्वारा अपनी ही दुकान में सनसनीखेज तरीके से आत्महत्या करने के पूरे क्षेत्र में सनसनी मची हुई है। इस आत्महत्या के पीछे कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस आत्महत्या के पीछे पारिवारिक झगड़े को बड़ा कारण बताया है। पुलिस हर एंगल से मामले की तह तक जाने में जुटी हुई है।

मृतक की पहचान विनोद कुमार वर्मा पुत्र चंद्रिका वर्मा के रूप में की गयी। मृतक के पिता चंद्रिका स्वर्णकार के नाम से अंबेडकर चौराहे पर ज्वैलर्स की दुकान चलाते है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक विनोद पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक झगड़ों से परेशान था।

फरेंदा थाना, महराजगंज

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खुद को गोली मारने के बाद विनोद मौके पर ही नीचे गिर गया, जिसे इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद फरेंदा पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले को लेकर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। मृतक विनोद के घर समेत आसपास  के क्षेत्र में इस घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है।  

 

Exit mobile version