महराजगंज: परतावल के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में एक मुकदमे के संबंध में आरोपियों को नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर हमले की खबर से पूरा पुलिस महकमा भी एक बार सकते में आ गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस टीम गांव में एक मुकदमे के संबंध में जब नोटिस तामील कराने के लिए पहुंची तो गांव के ही श्रवण कुमार, अविनाश, अनुराग कुमार, राजकुमार, आशा देवी और राबड़ी देवी ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वालों ने किसी तरह अपना बचाव किया।
बाद में पुलिस टीम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।