Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: नोटिस तामिल कराने गयी पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला

जब पुलिस ही सुरक्षित न हो तो आम आदमी का क्या होगा? आज के समाज में यह बड़ा गंभीर और सोचनीय सवाल है। ऐसा ही एक मामला जिले में सामने आया है, जहां नोटिस तामिल कराने गयी पुलिस टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: नोटिस तामिल कराने गयी पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया हमला

महराजगंज: परतावल के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में एक मुकदमे के संबंध में आरोपियों को नोटिस तामील कराने गई पुलिस टीम पर कुछ उपद्रवियों ने हमला कर दिया। पुलिस पर हमले की खबर से पूरा पुलिस महकमा भी एक बार सकते में आ गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

जानकारी के अनुसार बीती शाम पुलिस टीम गांव में एक मुकदमे के संबंध में जब नोटिस तामील कराने के लिए पहुंची तो गांव के ही श्रवण कुमार, अविनाश, अनुराग कुमार, राजकुमार, आशा देवी और राबड़ी देवी ने मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पुलिस वालों ने किसी तरह अपना बचाव किया।

बाद में पुलिस टीम की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। 
 

Exit mobile version