महराजगंज: सेना के जवान चंद्रबदन शर्मा को नम आंखों से विदाई, अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोग रहे उपस्थित

सदर ब्लॉक के सिसवनिया गाँव के निवासी सेना के जवान चंद्रबदन शर्मा को अबसे कुछ देर पहले पूर्ण सम्मान के साथ गाँव वालों ने भावभीनी विदाई दी। इस दौरान हर किसी की आँखें नम नज़र आयीं। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर:

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2021, 6:44 PM IST

महराजगंज: प्रशासन के आग्रह के बाद आख़िरकार नम आंखों से परिजनों ने अपने लाड़ले वीर सैनिक चंद्रबदन शर्मा को अंतिम विदाई दी। इस दौरान हर किसी की आखों में आँसू दिखे। वीर सैनिक चंद्रबदन के अंतिम विदाई देने के लिये यहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

अंतिम संस्कार के दौरान घाट पर जन सैलाब उमड़ पड़ा। परिजनों को मनाने के बाद सैनिक चन्द्रबदन शर्मा का शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। 

शनिवार को सुबह जम्मु कश्मीर में तैनात आर्मी जवान चंद्रबदन शर्मा की गोली लगने से मौत हो गई थी। परिजनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जबरदस्त प्रदर्शन और चक्का जाम किया गया। 

जम्मू कश्मीर में तैनात कर्नल ब्रजेश द्विवेदी और जिला प्रशासन के मनाने के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिये राजी हुए।

Published : 
  • 8 February 2021, 6:44 PM IST