Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गोबर के गोदाम में तब्दील हुआ ANM सेंटर, सरकारी पैसों की हुई बंदरबाट, देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना के ANM सेंटर गोबर के गोदाम में तब्दील हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गोबर के गोदाम में तब्दील हुआ ANM सेंटर, सरकारी पैसों की हुई बंदरबाट, देखिये ग्राउंड जीरो से डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

कोल्हुई (महराजगंज): जिले के बृजमनगंज ब्लॉक के चंदनपुर ग्रामसभा में बने ANM सेंटर गोबर के गोदाम में तब्दील हो गया है। जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है।

डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, जब से यह  ANM सेंटर बना है तबसे आज तक कभी खुला ही नहीं है।

जब डाइनामाइट न्यूज की टीम ने इस ANM सेंटर पर गई तो हालात देखकर दंग रह गई। सेंटर में गोबर के उपले भरे हुए है।चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ दिखा है। सेंटर के परिसर को शौच के लिये इस्तेमाल किया जा रहा है।

आस-पास के ग्रामीणों ने डाइनामाइट न्यूज को बताया कि ये ANM सेंटर है करीब 10 साल पहले बना था, और जबसे बना है तबसे बंद ही पड़ा हुआ है। कोई इसे झांकने ताकने नहीं आया।  

वहीं कुछ लोगों ने ये भी बताया कि इस ANM सेंटर तक आने का रास्ता भी नहीं है जिससे ये बदहाल पड़ा हुआ है। जिसने ANM सेंटर मे मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं से उन्हें वंचित रहना पड़ता है।

बिना रास्ते के कैसे बना दिया गया भवन?
ग्रामीणों ने बताया कि ANM सेंटर जाने  के लिए रास्ता ही नहीं है तो फिर बिना रास्ते के ANM सेंटर का भवन कैसे पास कर दिया गया?क्या सिर्फ सरकारी पैसों का बंदरबांट करने के लिए ये भवन बनाकर छोड़ दिया गया? 

ये बड़ा सवाल है जिम्मेदारों से,इसकी जाँच पड़ताल कर दोषियों पर कारवाई जरूर करनी चाहिए।

Exit mobile version