Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: गाड़ी के कागज मांगने पर एजेंसी मैनेजर की गुंडई, ग्राहक को बनाया बंधक

कॉर्पोरेट जगत में अक्सर ग्राहक को भगवान का दर्जा दिया जाता है, लेकिन महराजगंज में इसके उलट एक मामला सामने आया। गाड़ी के कागज मांगने पर एजेंसी मैनेजर ने ग्राहक को बंधक बनाया और उसकी जमकर पिटाई कर डाली।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: गाड़ी के कागज मांगने पर एजेंसी मैनेजर की गुंडई, ग्राहक को बनाया बंधक

महराजगंज: गोरखपुर रोड पर स्थित एक गाड़ी एजेंसी के मैनेजर ने गाड़ी के कागज मांगने पर ग्राहक के पहले तो पांव बांधे फिर उसकी जमकर पिटाई कर डाली। ग्राहक का नाम अनिल पटेल बताया जा रहा है, जो महराजगंज के लखिमा थरुआ का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: मोबाइल टावर पर चढ़ी नाबालिग लड़की, पुलिस और ग्रामीणों के छूटे पसीने

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अनिल पटेल ने 17 जून को हीरो होंडा की शुभम एजेंसी से एक स्कूटी ख़रीदी थी। एजेंसी वाले अनिल को उसकी स्कूटी के कागज नहीं दे रहे थे। अनिल ने कई बार एजेंसी वालों से स्कूटी के कागज की मांग की।

स्कूटी के कागज लेने के लिये अनिल बुधवार को एक बार फिर से हीरो होंडा एजेंसी पर गया। वहां एजेंसी के मैनेजर जगदीश, धर्मेन्द्र और गार्ड समेत कई लोगों ने अनिल के पांव बांधे और उसकी जमकर धुनाई कर डाली।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर: BRD अस्पताल में 48 घंटों में फिर 42 बच्चों की मौत

पिता ने छुड़ाया बेटे को
अनिल ने किसी तरह से अपने पिता को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंचे अनिल के पिता ने उसे वहां से छुड़ाया। इस बात की जानकारी अनिल और उसके पिता ने कोतवाली में दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Exit mobile version