DN Exclusive: डाइनामाइट न्यूज की खबर का फिर बड़ा असर, अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती

डीएन ब्यूरो

सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरों को प्राथमिकता देने की डाइनामाइट न्यूज़ की नीति का फिर व्यापक असर सामने आया है। जिला प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज की खबर का संज्ञान लेते हुए सिसवा में महिला डॉक्टर की तैनाती कर दी गई है। जगरूक लोगों समेत स्थानीय जनता ने इसके डाइनामाइट न्यूज की पहल की फिर सराहना की है। पूरी रिपोर्ट

महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से परेशान थे स्थानीय लोग
महिला डॉक्टर की तैनाती न होने से परेशान थे स्थानीय लोग


महराजगंज: आम जनता और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पत्रकारिता में अव्वल मुकाम हासिल कर चुके डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का फिर एक बड़ा असर सामने आया है। महराजंगज जिला प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का संज्ञान लेते हुए सिसवा अस्पताल में महिला डॉक्टर की तैनाती कर दी है। यहां महिला डॉक्टर की तैनाती के मामला एक साल से लटका हुआ था, जिससे स्थानीय जनता खासकर महिला मरीजों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। 

यह भी पढ़ें: Maharajganj: सिसवा महिला हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर की तैनाती न होने के कारण मरीज परेशान, इलाज के अभाव में हो रही मौतें 

डाइनामाइट न्यूज की पहल के बाद शासन ने अब यहां महिला डॉक्टर की तैनाती को मंजूरी दे दी है। डाइनामाइट न्यूज की इस पहल की स्थानीय जनता समेत समाज सेवियों ने सराहना की है। 

जिला प्रशासन का आदेश

यह भी पढ़ें: UP Panchayat Election: महराजगंज, गोरखपुर फतेहपुर समेत इन जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद की सीट अनारक्षित, देखिये सूची

सिसवा सीएचसी वर्षो से महिला डॉक्टर विहीन चल रहा था। वहाँ के समाज सेवी राजन विश्वकर्मा भी अपने सहयोगियों के साथ महिला डॉक्टर की तैनाती की मांग को लेकर गत दिनों जिलाधिकारी से मिले थे। डाइनामाइट न्यूज़ ने भी प्रमुखता के साथ स्थानीय नागरिकों की इस मांग को प्राथमिक खबर के रूप में आवाज दी थी। डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का जिला प्रशासन ने भी संज्ञान लिया और महिला डॉक्टर की तैनाती का आदेश जारी किया। इसके अलावा प्रशासन ने 48 घंटे के अंदर महिला डॉक्टर की तैनाती करते हुए ओपीडी भी चालू कराने का भी निर्देश दिया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: बकाया वेतन-पैंशन के भुगतान को लेकर सड़क पर उतरे जल निगम कर्मी, बड़े आंदोलन की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

जिला प्रशासन ने डाइनामाइट न्यूज़ की खबरों का संज्ञान लेते हुए परतावल सीएचसी पर तैयार महिला डॉक्टर, नेहा द्विवेदी को लिखित आदेश देते हुए कहा है कि अपने मूल तैनाती के अलावा सिसवा सीएचसी में हफ्ते में तीन दिन बैठेंगी और मरीजों का ईलाज करेंगी। आदेश तत्तकाल प्रभाव से जिला प्रशासन ने लागू किया है।  

डाइनामाइट न्यूज़ की इस खबर पर सिसवा के लोगों ने खुशी जताई है। इसके अलावा सभी समाजसेवियों ने भी डाइनामाइट न्यूज की पहल की सराहना की है।
 










संबंधित समाचार