महराजगंज: बकाया वेतन-पैंशन के भुगतान को लेकर सड़क पर उतरे जल निगम कर्मी, बड़े आंदोलन की चेतावनी, जानिये पूरा मामला

डीएन संवाददाता

महीनों से लंबित वेतन और पैंशन के शीघ्र भुगतान की मांग को लेकर जल निगम कर्मियों ने आज सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और शीघ्र भुगतान न होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट

सड़क पर मार्च निकालते जल निगम कर्मचारी
सड़क पर मार्च निकालते जल निगम कर्मचारी


महराजगंज: महीनों से लंबित वेतन और पैंशन का भुगतान न होने से नाराज जल निगम के कर्मचारियों ने आज सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और बकाया भुगतान को शीघ्र रिलीज करने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। जल निगम कर्मियों ने उनका बकाया भुगतान न किये जाने पर बड़ा आंदोलन की भी चेतावनी दी है। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: बड़ी संख्या में फिर सड़कों पर उतरे शिक्षामित्र, जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी के साथ पहुंचे सांसद आवास, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश जल निगम के कर्मचारियों और पैंशनरों के पांच महीनों से लंबित पड़े भुगतान न होने से उनमें गहरा रोष है। बकाया रकम का भुगतान करने समेत अनुकंपा नियुक्ति बहाल करने को लेकर आज जल निगम कर्मियों ने सड़क पर बड़ा मार्च निकाला। 

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनके पिछले पांच महीनों का वेतन और पैंशन समेत अनुकंपा नियुक्ति को बहाल नहीं किया जाता है तो वे जिला से लेकर प्रदेश मुख्यालय तक आन्दोलन करने को बाध्य होंगे। प्रदर्शनकारियों में रैली में संयोजक इंजीनियर योगेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।
 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: उग्र किसानों ने किया तहसील का घेराव










संबंधित समाचार