महराजगंज: सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान फ़रेंदा में पुलिसिया तांडव, सपाइयों पर जमकर लाठीचार्ज

डीएन ब्यूरो

जनपद के फ़रेंदा तहसील में सोमवार को प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने ज़ोरदार लाठीचार्ज किया। डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में देखिये पुलिसिया तांडव का वीडियो..



महराजंगज: राज्य सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ महराजगंज जनपद के फ़रेंदा में प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने ज़ोरदार तरीके से लाठीचार्ज किया। प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की इस बर्बरता को लेकर सपा कार्यकर्ताओं  में भारी रोष है। 

राज्य सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन के दौरान फ़रेंदा तहसील में सोमवार को जो पुलिसिया तांडव सामने आया, उसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। पुलिस ने उग्र तेवर दिखाते हुए सपाइयों पर जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान चार सपाईयों को पुलिस द्वारा गिरफ़्तार भी कर लिया गया है।

इस बारे में फ़रेंदा सीओ अशोक मिश्रा ने डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में इस घटना का पूरा ब्यौरा भी दिया और उन्होंने पुलिस की कार्यवाही को जायज बताया।

बताया जाता है कि प्रदर्शनकारी एक गुट पहले ही प्रशासन को ज्ञापन सौंप चुका था और फिर उसके बाद ज़बरदस्ती दूसरा गुट ज्ञापन देना चाहता था। मना करने पर सपा नेताओं ने वहां ज़बरदस्ती की और बात बिगड़ गयी।

नेताओं की इसी जिद के बाद पुलिस ने आपा खोकर सपाइयों पर लाठीजार्ज किया। जिसके बाद यहां जमकर हंगामा भी देखा गया। सपाइयों पर लाठीचार्ज की घटना को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।

सपा नेता अमित चौबे, गंगा राम यादव, जालन्धर यादव, सतीश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।










संबंधित समाचार