महराजगंज: उग्र किसानों ने किया तहसील का घेराव

डीएन ब्यूरो

जिले में बंद पड़ी गडौरा चीनी मिल को खुलवाने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर महराजगंज जनपद के किसानों ने आज निचलौल तहसील का घेराव किया। डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट..



महराजगंज: बंद पड़ी गडौरा चीनी मिल को खुलवाने समेत चार सूत्रीय मांगों को लेकर महराजगंज जनपद के किसानों ने आज निचलौल तहसील का घेराव किया। बड़ी संख्या में पहुंचे महिला-पुरूषों ने नारेबाजी के साथ नगर भ्रमण किया और उसके बाद तहसील पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उग्र किसानों की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक और झड़प भी देखने को मिली। 

किसानों का कहना है गडौरा चीनी मिल बंद होने से किसानों की कुल 24 करोड रुपये की राशि मिल पर बकाया है। जिसे तत्काल योगी सरकार व्याज सहित पीड़ित गन्ना किसानों के खाते में पैसा डाले और चीनी मिल चलवाने का सुनिश्चित करे।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: सड़कों पर सैकड़ों सपाइयों का जबरदस्त प्रदर्शन, ADM, SDM, ASP और CO के साथ जबरदस्त धक्का मुक्की

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष किसान नेता राजू कुमार गुप्ता के नेतृत्व में मास्क पहने हाथों में गन्ना लिए किसानों नारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया। इस दौरान किसान नेता राजू कुमार गुप्ता से पुलिस की नोकझोंक हुई।  किसानों ने नारेबाजी के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

किसानों की मांग है कि योगी सरकार उनके खाते में व्याज सहित पैसा ट्रांसफर करे और चीनी मिल चलवाना सुनिश्चित करे। किसानों ने कहा कि यदि उनकी मांगे शीघ्र पूरी नहीं की गयी तो वे बड़ा आंदोलन करने को विवश होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार की होगी। 

यह भी पढ़ें | प. बंगाल: बेमौसम बारिश में फसल बर्बाद ; दो किसानों ने आत्महत्या की

इस मौके पर इनायत खान, सुनील गुप्ता, शिव प्रताप चौहान, विनोद कुशवाहा, संजय गुप्ता,  सफ़रउद्दीन अंसारी,  जलालुद्दीन अंसारी, रामबचन अग्रहरी,  सुनील मद्धेशिया,  वेदव्यास मौर्य, लोरिक यादव, मुन्ना यादव, बैजनाथ यादव, भागीरथी समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। 
 










संबंधित समाचार