महराजगंज: नेपाल-भारत सीमा खोलने की मांग पर नेपाली नागरिकों का प्रदर्शन, PM केपी ओली मुर्दाबाद के नारे

डीएन ब्यूरो

कोविड-19 के कारण बंद की गयी नेपाल-भारत सीमा को खोलने की मांग को लेकर महेशपुर में नेपाली नागरिकों ने घंटों प्रदर्शन किया। डाइनामाइट न्यूज



महराजगंज (महेशपुर): कोविड-19 के कारण बंद की गयी  नेपाल-भारत सीमा को खोलने की मांग को लेकर के नेपाली नागरिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। महेशपुर ठूठीबारी नाका नवलपरासी में विरोध प्रदर्शन करते हुए नेपाली नागरिकों ने शीघ्र सीमा को खोलने की मांग की। नेपाली लोगों का कहना है कि सीमा बंद होने के कारण उन्हें कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।

प्रदर्शन कर रहे जनता समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष कहा कि कोविद -19 को लेकर सरकार द्वारा सीमा बंद की गयी थी, जिसको कई महीने हो गया। सीमा बंद होने से जनता को काफी दिक्कतें आ रही है। अब सीमा को तत्काल खोलने की प्रशासन से मांग की जाती है। इसी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

सीमा खोलने के लिए जसपा पार्टी ने महेसपुर चौक से एक विरोध रैली का निकाली और महेसपुर से लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर घंटों बिरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नेपाली पीएम के खिलाफ केपी ओली मुर्दाबाद के नारे लगाये। नेपाली नागरिको ने मांग की कि जिला सीमा को फिर से खोला जाए क्योंकि सीमा के उपभोक्ताओं को खरीदारी के लिए भारतीय बाजार में जाने की अनुमति नहीं है और उन्हें अपने रिश्तेदारों से मिलने की अनुमति नहीं है।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि उन्हें सुरक्षाकर्मियों द्वारा परेशान किया जाता है। जब वे अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चुपके से भारत में प्रवेश करते हैं तो प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। सीमा बंद होने के कारण भारत से दवाएं, उर्वरक, खाद्य और घरेलू सामान लाना मुश्किल हो रहा है, जो नेपाल में आसानी से उपलब्ध नहीं हैं।










संबंधित समाचार