महराजगंज: पीजी कालेज के छात्रों का उग्र प्रदर्शन

डीएन संवाददाता

महराजगंज में परीक्षा परिणाम घोषित नहीं होने पर उग्र हुए छात्र। कालेज प्रशासन के खिलाफ पुतला फूंका।



महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज का रिजल्ट नहीं आने पर छात्रों ने मोर्चा खोल रखा है। छात्रों की आगे की पढ़ाई में देरी होने से सभी छात्र-छात्राएं परेशान हैं और इसी कारण आज छात्रों ने अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया है।

यह भी पढ़ें: कानपुर: व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टर को दी मुखाग्नि, उत्पादों का किया बहिष्कार

कालेज प्रशासन झूठ बोल रहा है: छात्र नेता

यह भी पढ़ें | महराजगंज: छात्रों का ऐलान, रिजल्ट नहीं आया तो आमरण अनशन होगा परिणाम

कालेज प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन पर उतरे छात्रों ने पीजी कालेज में पुतला फूंका। इस मसले पर कालेज प्रशासन का कहना है कि अनुसूचित जाति के छात्रों की तरफ से फीस नहीं जमा करने के कारण परीक्षा परिणामों को घोषित नहीं किया जा गया है।

यह भी पढ़ें: राजबब्बर का संघ पर निशाना, कहा– हाफ पेंट पहनने वालों का दिमाग भी हाफ

छात्रों का कहना है कि कालेज प्रशासन झूठ बोल रहा है।

यह भी पढ़ें | लखनऊ विवि की करतूत, परीक्षा में बैठे छात्रों को मार्कशीट में दिखा दिया अनुपस्थित

बीमार पड़ा प्रदर्शनकारी छात्र

यह भी पढ़ें: वार्ड बॉय बना डॉक्टर, लगाया मौत का इंजेक्शन

प्रदर्शनकारी की बिगड़ी तबीयत

प्रदर्शन कर रहे छात्र नेता सत्यम वर्मा की तबीयत बिगड़ गई है। छात्रों ने कालेज प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि सोमवार तक परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया तो सभी छात्र उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे और जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रशासन की होगी। 










संबंधित समाचार