IIT कानपुर ने 60 छात्रों को किया बर्खास्त
आईआईटी कानपुर प्रशासन ने एकेडमिक परफॉर्मेंस ठीक न होने के चलते 60 छात्रों को बर्खास्त कर दिया है।
कानपुर: कानपुर IIT में एकेडमिक परफॉर्मेंस ठीक न होने के चलते 60 छात्रों को बर्खास्त कर दिया गया, जिनमें अंडर ग्रेजुएट के 46, पोस्ट ग्रेजुएट के 8 तथा रिसर्च के 6 छात्र शामिल हैं। बता दें कि पिछले दिनों हुई आईआईटी सीनेट की बैठक में बर्खास्तगी पर मुहर लगी। इस दौरान बर्खास्तगी की सूचना मिलते ही छात्रों में हल्ला मच गया।
यह भी पढ़ें: कानपुर के आईआईटी-जेईई टापर सत्यम पोरवाल डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
यह भी पढ़ें |
डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर, नाबालिग के साथ रेप का आरोपी एसओ सस्पेंड
यह भी पढ़ें |
फतेहपुर में छात्र नेता से पुलिस की बदसलूकी को लेकर कानपुर में छात्रों का प्रदर्शन
कमजोर स्टूडेंट्स को पहले भी किया था आगाह
IIT कानपुर प्रशासन ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे कमजोर छात्रों को सूचीबद्ध किया था। वहीं इन्हें विभागाध्यक्षों के जरिए चेतावनी भी दी गई थी। छात्रों से कहा गया था कि पढ़ाई में लापरवाही न करें। यदि परफार्मेंस ठीक नहीं हुई तो कार्रवाई हो सकती है। आईआईटी प्रशासन ने छात्रों से न्यूनतम क्रेडिट अंक प्राप्त न कर पाने की वजह लिखित रूप से मांगी थी। इसमें कुछ छात्रों ने राहत देने की अपील की थी। छात्रों की अपील पर कुछ को आगे पढ़ाई करने का मौका दे दिया गया। इसके बावजूद सीपीआई (ग्रेडिग सिस्टम) मानक के अनुसार नहीं पाई गई। नोटिस के बाद भी परफार्मेंस नहीं सुधरी तो कड़े फैसले लिए गए। फिलहाल इस फैसले पर आईआईटी कानपुर प्रशासन कुछ भी बोलने से बचता दिखाई पड़ रहा है।