सीएम योगी के कानपुर दौरे से प्रशासन में मचा हड़कंप, तैयारियों में जुटे आला अधिकारी
कानपुर की प्रशासन टीम सीएम योगी आदित्यनाथ के दौरे से पहले सकते में आ गयी इसलिए सीएम के आने से पहले ही सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं।
कानपुरः यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को कानपुर दौरे पर रहेंगे। योगी के आगमन पर पूरा प्रशासन तैयारियों में जुटा नज़र आ रहा है। इन्हीं तैयारियों के चलते शहर के कार्यालयों, अस्पतालों की व्यवस्था को दुरूस्त करवाया जा रहा है यहां तक की थानों की मरम्मत करवाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी जी जान से लगे हुए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ की टीम ने शहर के तमाम जगहों पर जाकर देखा तो एक तरफ कहीं उखड़ी हुई सड़कों को ठीक करवाया जा रहा है तो दूसरी तरफ डिवाइडर और ग्रिल को पेंट से चमकाया जा रहा है। नगर निगम व केडीए के आसपास की अव्यवस्थाओं को भी ठीक किया जा रहा है।
सीएम योगी हेलीकॉप्टर द्वारा सीएसए में बने हैलीपेड पर दोपहर करीब 3 बजे तक कानपुर पहुंचेंगे और वहां से सीधे केडीए जाएंगे जहां वे करीब 3 घण्टे तक अधिकारियों की क्लास लेंगे साथ ही मुख्यमंत्री यहां केडीए में विकास कार्यों की समीक्षा और पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
अधिकारियों के छूटे पसीने
योगी के शहर में आने की सूचना पर अस्पताल, थानों, कार्यालयों में तैनात अधिकारियों के पसीने छूटे हुए हैं। डायनामाइट न्यूज़ की टीम ने थानों में जा कर हालात का जायजा लिया जहां सिपाही व कर्मचारी थाने की दीवारों और थाने के बाहर लगे पेड़ों को हटा कर सफाई करने में लगे हुए थे।
चमकाए जा रहे अस्पताल
यह भी पढ़ें |
वादे के मुताबिक यूपी में अभी तक नहीं भर पाए सड़कों के गड्ढे
डायनामाइट न्यूज़ की टीम ने उर्सला अस्पताल का भी जायजा लिया। इस दौरान अस्पतालों के भी नज़ारे बदले-बदले से नज़र आ रहे थे। मुख्यमंत्री के शहर में आने की सूचना पर अस्पतालों की तस्वीर ही बदल गयी। सारे परिसर के वार्ड में फिनायल की महक व साफ सफाई देखी गयी। डायनामाइट न्यूज़ की टीम ने उर्सला अस्पताल के मैनेजर डा. फैसल से बातचीत की इस दौरान उन्होंने कहा कि साफ सफाई पहले की तरह ही चल रही है कुछ जगहों पर उखड़ी हुई दीवारों पर पेंट का काम चल रहा है।
इन तमाम तैयारियों को देखकर तो ये साफ है कि मुख्यमंत्री की आहट से पूरे शहर में हलचल पैदा हो गयी है। अब देखने वाली बात यह होगी कि शहर के इस बदले स्वरूप से सीएम योगी कितना प्रभावित होते हैं।