दलित उत्पीड़न से परेशान कार्यकर्ताओं ने सिर मुंडवाकर योगी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
दलित उत्पीड़न को लेकर भारतीय दलित पैंथर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़वाया।
कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था इस कदर चरमरा गई है कि आये दिन हिंसात्मक घटनाएं बढ़ रही हैं। वही दलित उत्पीड़न दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन प्रदेश में दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है। नवीन मार्केट शिक्षक पार्क में ध्वस्त कानून व्यवस्था और दलित उत्पीड़न को लेकर भारतीय दलित पैंथर के पचास कार्यकर्ताओं ने सिर मुड़वाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़ें |
कानपुर में छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी के काफिले को दिखाए काले झंडे
कार्यकर्ताओं ने कहा कि यूपी में जब से योगी सरकार बनी है एक तरफ लगातार दलितों का उत्पीड़न किया जा रहा है तो दूसरी तरफ पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को परेशान किया जा रहा है। जिस पर प्रदेश सरकार कोई भी कदम नही उठा रही है। कानून व्यवस्था और उत्पीड़न के सवाल पर कहा कि सहारनपुर की घटना इसका जीता जागता उदाहरण है प्रदेश की कानून व्यवस्था लगातार ख़राब होती जा रही है। ध्वस्त कानून व्यवस्था की इस नाकामी को लेकर आज हमने अपने सर मुड़वाकर योगी सरकार का विरोध जताया है।
यह भी पढ़ें |
कानपुर: अभिभावकों का अनूठा प्रदर्शन, जूते की माला पहनकर पहुंचे डीएम कार्यालय