कानपुर में भ्रष्टाचार और उत्पीड़न को लेकर दिव्यांगों का प्रदर्शन

डीएन ब्यूरो

विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में दिव्यांगों ने भ्रष्टाचार और उत्पीड़न को लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन करते दिव्यांग
प्रदर्शन करते दिव्यांग


कानपुर: उत्पीड़न की मार झेल रहे दिव्यांगों ने आज शिक्षक पार्क में प्रशासन के खिलाफ धरना और नारेबाजी की। विकलांग एसोसिएशन के तत्वाधान में सभी दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार व उत्पीड़न के मामले में प्रशासन सजग नहीं है। आये दिन फर्जीवाड़े के नाम पर दिव्यांगों को फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | फतेहपुर में छात्र नेता से पुलिस की बदसलूकी को लेकर कानपुर में छात्रों का प्रदर्शन

ताजा मामले का जिक्र करते हुए कहा कि आरटीओ के कर्मचारी और दलाल आपसी सांठ-गांठ कर दिव्यांग राम कुमार गुप्ता के परमिट पर किसी दूसरे व्यक्ति को राम कुमार गुप्ता बनाकर खड़ा कर दिया और ऑटो के नाम पर लोन करा लिया गया। इस मामले में जब थाने में शिकायत की गई तो न ही किसी ने सीधे मुंह बात की न ही रिपोर्ट दर्ज हुई।

यह भी पढ़ें | यूपी पंचायत चुनाव: मतगणना के दौरान कई जगहों पर हंगामा-प्रदर्शन, कहीं रोकी गई काउंटिंग, जानिये वजह

इसी मामले को लेकर सभी दिव्यांग प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन के चंद लोग भ्रस्टाचार में लिप्त है। इसी को लेकर वीरेंद्र कुमार ने डीएम के नाम ज्ञापन देते हुए चेतावनी दी है कि भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के मामले में अगर न्याय नहीं मिला तो 16 अगस्त से कानपुर से मुख्यमंत्री आवास तक शांतिमार्च पदयात्रा निकाली जाएगी।










संबंधित समाचार