महराजगंज में शिक्षामित्रों का फूटा गुस्सा, कलेक्ट्रेट ऑफिस का किया घेराव

डीएन संवाददाता

शिक्षामित्रों के समायोजन के फैसले पर अब तक कोई समाधान नहीं निकला। सीएम योगी से वार्ता के बाद भी शिक्षामित्रों की समस्या का हल नहीं निकला तो शिक्षामित्रों ने फिर से प्रदर्शन का रास्ता चुना।



महराजगंज: शिक्षामित्रों के समायोजन मामले को लेकर फिर से शिक्षामित्रों का आन्दोलन शुरू हो गया। शिक्षामित्रों के हक में अब तक कोई कार्यवाही ना होने पर उन्होंने कार्यबहिष्कार कर दिया। भारी संख्या में आज शिक्षामित्रों ने जिले भर में जुलूस निकाला। शिक्षामित्र जुलूस निकालते हुए कलेक्ट्रेट ऑफिस का घेराव करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: समायोजन का मामला: शिक्षामित्रों के लिए जीवन-मरण का प्रश्न, राज्य भर में प्रदर्शन

प्रदर्शन करते शिक्षामित्र

यह भी पढ़ें: कानपुर में शिक्षामित्रों ने लखनऊ हाइवे किया जाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद शिक्षामित्रों ने आंदोलन खत्म कर स्कूल जाने का फैसला लिया था, लेकिन अब तक कोई उचित कार्यवाही ना होने पर शिक्षामित्रों ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों के समायोजन पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद कई दिनों तक शिक्षामित्रों का उग्र प्रदर्शन चल रहा था।










संबंधित समाचार