सीएम संग बैठक के बाद यूपी में शिक्षामित्रों का आंंदोलन खत्म

डीएन ब्यूरो

आखिरकार सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल रंग ला ही गई। मुख्यमंत्री के सकारात्मक आश्वासन के बाद शिक्षामित्रों ने फिलहाल अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया।

योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, यूपी


लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ चली 3 घंटे की बैठक के बाद राज्य के शिक्षामित्रों ने अपना आंदोलन फिलहाल समाप्त करने का निर्णय लिया है। शिक्षामित्रों के प्रतिनिधिमंडल को सीएम योगी ने सकारात्मक आश्वासन दिए और उनसे स्कूल लौटने की अपील की, जिसे शिक्षामित्रों ने मान लिया और अगले 15 दिनों के लिए अपने आंदोलन को खत्म करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें | सीएम योगी की अपील: शिक्षामित्र हिंसा का रास्ता न चुनें, सरकार नहीं होने देगी अन्याय

बैठक के बाद आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र शाही ने कहा कि सरकार पर हमें पूरा भरोसा है। सरकार ने जिस तरह का आश्वासन हमें दिया है, उस पर हमें पूरा यकीन है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

सरकार का कहना है कि वह इस बारे में एक कैबिनेट प्रस्ताव पास करेगी, जिसके जरिये शिक्षामित्रों के समायोजन का रास्ता निकाला जाएगा। बैठक में सीएम योगी के साथ शिक्षामंत्री अनुपमा जायसवाल भी शामिल रहीं। उन्होंने सरकार से कैबिनेट प्रस्ताव के लिए समय देने की अपील की, जिसे शिक्षामित्रों ने मान लिया।










संबंधित समाचार