पूर्व सीएम अखिलेश यादव: शिक्षामित्र पिकनिक के लिए नहीं, रोजी-रोटी का हक मांगने आये हैं
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने शिक्षामित्रों के आंदोलन का समर्थन करते हुए मौजूदा सरकार पर तंज कसा है।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समायोजन की मांग को लेकर शिक्षामित्रों के आंदोलन को जायज बताया। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुबे की मौजूदा योगी सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि शिक्षामित्र लखनऊ में पिकनिक मनाने नहीं बल्कि रोजी-रोटी का हक मांगने आये हैं। सरकार को शिक्षामित्रों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान करना चाहिये।
हजारों की संख्या में प्रदेश की राजधानी में जुटे शिक्षामित्रों को पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना पूरा समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि लाखों शिक्षामित्र भरण-पोषण और अपना आत्म-सम्मान बचाने के लिये यहां इकट्ठा हुये हैं। ऐसे में सरकार को गंभीरता के साथ उनकी समस्या का समाधान करना चाहिये।