महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर, युवक को बेरहमी से पीटने के मामले में आरोपी दरोगा निलंबित

डीएन ब्यूरो

एक बार फिर से डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का बंपर असर सामने आया है। थाने पर दरोगा द्वारा युवक को बेरहमी से पीटने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दरोगा ऋतुराज सुमन यादव को निलंबित कर दिया है। पूरी खबर..

पीड़ित राधेश्याम
पीड़ित राधेश्याम


महराजगंज: बीते सोमवार यानि 25 जून को वृजमनगंज निवासी राधेश्याम ने दरोगा ऋतुराज सुमन यादव पर बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसपी ने मंगलावर देर रात कार्यवाही करते हुए नायब दरोगा ऋतुराज सुमन यादव को निलंबित कर दिया है साथ ही दो सिपाही सहदेव गौड़ और अवधेश यादव को लाइन हाजिर कर दिया। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज में घर में सो रहे युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, क्षेत्र में कोहराम

यह भी पढ़ें | महराजगंज: एसपी रोहित सिंह सजवान खुद उतरे सड़क पर, वाहन चेकिंग का लिया जायजा

पीड़ित राधेश्याम अपने परिवार वालों के साथ

यह भी पढ़ें: महराजगंज: सड़क हादसों के खिलाफ डाइनामाइट न्यूज़ की मुहिम लाई रंग, पुलिस ने छेड़ा सघन वाहन चेकिंग अभियान

पीड़ित का आरोप था कि वृजमनगंज में वो अपने जमीन पर शौचालय निर्माण करा रहा था, तभी थाने पर चौकीदार पद पर तैनात रामअवध यादव ने बेवजह शिकायत थाने पर कर दिया। उसके बाद हमे थाने पर बुलाकर नायब दरोगा ने बहुत ही बुरी तरह से पीटा जिससे मेरा होठ फट गया। इसके बाद उसने एसपी से न्याय की गुहार लगाई। 

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मकान मालिक के भतीजे पर महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, कोतवाल का कार्यवाही से इंकार










संबंधित समाचार