Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत

जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र के एक गांव में बीती रात युवक की मालगाड़ी के चपेट में आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोगों ने बताया वह शौच के लिए ट्रैक की ओर गया था।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत

महराजगंज: जिले के कोठीभार थानाक्षेत्र के गुरली रमगढ़वा गांव में बीती रात एक युवक की ट्रैक पर मालगाड़ी के चपेट में आ जाने से मौके पर ही मृत्‍यु हो गई। लोगों ने बताया युवक रात करीब नौ बजे शौच के लिए ट्रैक की ओर गया था। 

यह भी पढ़ें: ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से वृद्धा की मौत

पडरौना के बेलवा चुंगी मोहल्ला निवासी 35 वर्षीय रमेश पुत्र जवाहिर सिसवा के ग्रामसभा गुरली रमगढ़वा में प्राथमिक विद्यालय के पास छप्‍पर डालकर रहता था। बुधवार रात तकरीबन 9 बजे वह शराब के नशे में शौच के लिए ट्रैक की ओर गया था। इसी दौरान ट्रैक पर गेट संख्या-29 बी के पास मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मृत्‍यु हो गयी।

यह भी पढ़ें: वृद्ध की गला रेतकर हत्‍या का प्रयास, गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर

गांव के लोगों ने बताया कि वह कई वर्षों से गुरली रमगढ़वा मे रहता था। वह दिनभर नशे में धुत रहता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Exit mobile version