महराजगंज: सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा परिवार, जिम्मेदारों ने मूंदी आंखें, जानिये पूरा मामला

महराजगंज जनपद में सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही का खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ रहा है। जिले के कोल्हुई कस्बे में एक मकान पर महीनों से विशाल पेड़ गिरा हुआ है, उस मकान में रहने वाले परिवार को बहुत ही परेशानी का करना पड़ रहा है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 March 2022, 3:38 PM IST

कोल्हुई (महराजगंज): जनपद में सरकारी नुमाइंदों की लापरवाही का खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ रहा है। जिले के कोल्हुई कस्बे में एक मकान पर महीनों से विशाल पेड़ गिरा हुआ है, उस मकान में रहने वाले परिवार को बहुत ही परेशानी का करना पड़ रहा है। बीते 3 फरवरी को आए आंधी तूफान में ये विशाल पेड़ इस मकान पर गिरा था। लेकिन जिम्मेदारों ने अभी भी पेड़ को हटवाने की जहमत नहीं उठाई है।

बता दें कि इसी साल 3 फरवरी की रात को आए आंधी तूफान से कोल्हुई क्षेत्र में दर्जनों पेड़ गिर गए थे। इसी दौरान कोल्हुई कस्बे के पीडब्ल्यूडी की बाउंड्री के अंदर विशाल लिपटस का पेड़ कस्बे के रहने वाले राधेश्याम कसौधन के मकान पर  गिर गया था। जिससे उनका मकान क्षतिग्रस्त हो गया है। लेकिन अब हाल ये है की एक महीने से ऊपर का समय बीत जाने के बाद भी जिम्मेदारों ने पेड़ को उनके मकान से हटवाने की जहमत नहीं उठाई है।

राधेश्याम का कहना है की तीन फरवरी को पेड़ गिरा था लेकिन आज भी किसी जिम्मेदार ने पेड़ को नही हटवाया है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी में इसकी शिकायत की थी, लेकिन PWD वाले कहा कि ये वन विभाग का मामला है। वहीं वन विभाग में शिकायत करने पर वो कहते है कि ये काम PWD वालों का है। कुल मिलाकर सभी विभाग इस काम करने की जिम्मेदारी से अपने हाथ खड़े कर रहे है। 

Published : 
  • 27 March 2022, 3:38 PM IST