Site icon Hindi Dynamite News

Maha Kumbh 2025: बाबा ने सिर पर उगा रखी है गेहूं-बाजरा की फसल, देखिए क्यों उठाया ये कदम

महाकुंभ में इस बार अनाज वाले बाबा के नाम से मशहूर अमरजीत आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। बाबा ने सिर पर फसल उगाई हुई है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maha Kumbh 2025: बाबा ने सिर पर उगा रखी है गेहूं-बाजरा की फसल, देखिए क्यों उठाया ये कदम

प्रयागराज: प्रयागराज के संगम तट पर महाकुंभ का भव्य आयोजन हो रहा है। यहां देश विदेश से कई भक्त पवित्र नदी में डुबकी लगाने आते हैं। महाकुंभ में इस बार अनाज वाले बाबा के नाम से मशहूर अमरजीत आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। यूपी के सोनभद्र के जिले के रहने वाले अमरजीत ने अपने सिर पर गेहूं , बाजरा, चना और मटर उगाए हुए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, बाबा ने पर्यावरण के प्रति जागरुकता का संदेश देने के लिए सिर पर फसल लगाई हुई हैं। बाबा ने पिछले 5 सालों से सिर पर फसल लगाई हुई है। बाबा का कहना है कि जंगलों की कटाई बढ़ती जा रही है और वह लोगों को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं। 

वह जहां भी जाते हैं, लोगों को अधिक हरियाली लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यहां तक ​​कि वह फसलों को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से अपने सिर पर पानी भी डालते हैं, जिसे देखकर पर्यटक हैरान रह जाते हैं।

मेले में बाबा आकर्षण का केंद्र बने

फिलहाल किला घाट के पास कल्पवास कर रहे अनाज वाले बाबा मेले का मुख्य आकर्षण बने हुए हैं। कई भक्त उनके समर्पण से हैरान हो रहे हैं और आश्चर्य करते हैं कि वह अपने सिर पर फसल कैसे उगा लेते हैं। मेले के बाद, बाबा ने हरियाली और शांति को बढ़ावा देने के अपने मिशन को जारी रखने के लिए सोनभद्र लौटने की योजना बनाई है।

1,100 पुजारी करेंगे यज्ञ 

यह कुंभ मेला स्थल पर सबसे बड़ा यज्ञ शिविर होगा, जिसमें 1,100 पुजारी पूरे एक महीने तक दैनिक यज्ञ करेंगे। हर 12 साल में एक बार आयोजित होने वाला कुंभ 13 जनवरी को शुरू होगा और 26 फरवरी को प्रयागराज में समाप्त होगा। इस कार्यक्रम में 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। महाकुंभ के दौरान, श्रद्धालु पवित्र स्नान करने के लिए गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर इकट्ठा होंगे, माना जाता है कि यह स्नान पापों को धोने में मदद करता है और मोक्ष प्रदान करता है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: 


 
Exit mobile version