भोपाल: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान सरकार का बहुप्रतिक्षित मंत्रिमंडल विस्तार गुरुवार को हो गया है। इसमें 28 नये मंत्रियों को शामिल किया गया। नये मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के संपन्न होते ही मुख्यमंत्री द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।
मंत्रीमंडल विस्तार के बाद हुई इस पहली बैठक में थोड़ी देर पहले ही शपथ लेने वाली सभी नये मंत्री शामिल रहे। यद्यपि यह बात अभी तक सामने नहीं आयी कि इस मीटिंग का एजेंडा क्या था, लेकिन माना जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार के बाद सीएम ने आपसी सौहार्द के उद्देश्य से इस बैठक को बुलाया।
गुरुवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में 28 नए मंत्रियों ने शपथ ली। शिवराज सरकार में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली। नये मंत्रिमंडल में 20 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्रियों समेत कुल 28 मिनिस्टर्स ने शपथ ली।

