Site icon Hindi Dynamite News

Madhya Pradesh: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, शराब का नशा और पुलिस की वर्दी, जानिए पूरा मामला

मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत 'नकली' पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पाया गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Madhya Pradesh: सीएम की सुरक्षा में बड़ी चूक, शराब का नशा और पुलिस की वर्दी, जानिए पूरा मामला

भोपालः मध्य प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नशे में धुत नकली पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात पाया गया। मीडियाकर्मियों ने जब उससे सवाल पूछा तो वह भाग निकला। सीएम की सुरक्षा में तैनात किसी अधिकारी ने उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, शहडोल में सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति शराब पीकर पुलिस की वर्दी में घुस गया। वह सभी को रौब दिखा रहा था। लेकिन सुरक्षा में तैनात किसी अधिकारी ने उसे पकड़ने का प्रयास नहीं किया।   

सीएम मोहन यादव पॉलिटेक्निक ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे थे। बताया जा रहा है कि जिस द्वार से सीएम को एंट्री करनी थी, वहां से कार्यक्रम में परफॉर्म करने वाली लड़कियां भी एंट्री कर रही थी। इसी बीच यह अज्ञात व्यक्ति पहुंच गया और उनसे बात करने लगा। मीडियाकर्मियों ने जब पूछा कि नशे की हालत में यह व्यक्ति लड़कियों से कैसे बात कर रहा है, तब वह भाग गया। 

क्या बोली पुलिस?

पुलिस उस अज्ञात व्यक्ति को कोटवार बताकर अपना पल्ला झाड़ रही है। वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसने जो यूनिफॉर्म पहना था, उसमें एमपी पुलिस का फित्ता लगा हुआ था। इस घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था भी सवालों के घेरे में आ गई है। 

Exit mobile version