Site icon Hindi Dynamite News

विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने किया पौधारोपण

विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम योगी ने किया पौधारोपण

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्व पर्यावरण दिवस और अपने जन्मदिन के मौके पर पौधारोपण किया। सोमवार को  सीएम योगी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पर्यावरण के बारे में भारतीय से ज्यादा और कोई नहीं बता सकता है। पर्यावरण को बचाना हमारी प्राथमिकता है।

लगाए जाएंगे 5.54 करोड़ पौधे

यूपी सरकार ने आज से 5.54 करोड़ पौधे लगाने की योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत हरिद्वार से लेकर बलिया तक गंगा किनारे 1000 किलोमीटर में पौधे लगाए जाएंगे। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पौधा लगाया। सीएम ने कल्पवृक्ष पारिजात का पौधा लगाया और उसके बाद चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

यह भी पढ़ें: #BirthdaySpecial: योगी से सीएम तक का सफर..

किसानों का दें पौधा

86 लाख किसानों को जब कर्ज माफी का पत्र दिया जाएगा तो मैं वन विभाग से अनुरोध करूंगा कि वे हर किसान को 10-10 पौधे दें, जिसे वे अपने खेतों पर पौधे जरूर लगाएं।

Exit mobile version