लखनऊ: नगर निगम की लापरवाही से खुले मेन हॉल में गिरी एक बुजुर्ग महिला को पुलिस ने समय रहते तत्परता दिखाते हुए बचा लिया। लगभग 20 फीट गहरे नाले में गिरी महिला को निकालकर इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया है। स्थानीय लोगों में पुलिस की इस संवेदनशीलता की खूब तारीफ की जा रही है। हालांकि महिला की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें: बारिश ने खोली लखनऊ नगर निगम की पोल, तालाब में लब्दील हुई सड़कें, जनता रही परेशान
यह मामला इंदिरा नगर थाना क्षेत्र का है, जहां खुर्रमनगर चौराहे के पास एक महिला नगर निगम खुले नाले में गिर गई। जिसकी जानकारी लोगों ने डायल 100 को दी।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची डायल 100 की गाड़ी ने इंदिरा नगर थाने को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे खुर्रमनगर चौकी इंचार्ज और टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से थोड़ी देर बाद लगभग 20 फिट गहरे नाले में गिरी महिला को सही-सलामत बाहर निकाल लिया गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बारिश के कारण बिल्डिंग धराशाई होने से एक की मौत, कई लोग मलबे में दबे
मामले की जानकारी देते हुए इंदिरा नगर थाना क्षेत्र के नाईट अफसर दीपक कुमार राय ने बताया कि लोगों ने सूचना दी थी कि एक महिला नाले में गिर गई। इस पर इंदिरा नगर थाने की पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से सीढी लगाकर महिला को सकुशल बाहर निकाल लिया। हालांकि महिला की अभी कोई शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस महिला के रिश्तेदारों को ढूंढने में लगी है, जिससे महिला को उनके साथ इलाज के बाद भेजा जा सके।