लखनऊ: मेट्रो के सिलसिले में सीएम योगी ने ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन से की मुलाकात

मेट्रो के सिलसिले में सीएम योगी ने गुरूवार को ‘मेट्रो मैन’ ई श्रीधरन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लखनऊ मेट्रो से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2017, 1:56 PM IST

लखनऊ: ‘मेट्रो मैन’ के नाम से मशहूर ई श्रीधरन ने गुरुवार को यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ​मुलाकात की। मुलाकात के दौरान ‘मेट्रो मैन’ ने सीएम को लखनऊ के उत्तर और दक्षिण कॉरिडोर में काम पूरा होने की जानकारी दी। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने लखनऊ मेट्रो से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही श्रीधरन ने सीएम योगी को बताया कि मेट्रो का काम पूरा हो चुका है लेकिन एनओसी नहीं मिलने की वजह से काम रुका हुआ है।

यह भी पढें: लखनऊ: सीएम योगी ने मेधावियों और उनके परिजनों को किया सम्मानित

ई श्रीधरन

बता दें कि इस बैठक में सीएम योगी, ई श्रीधरन, एमडी कुमार केशव और मुकुल सिंघल मौजूद थे।

Published : 
  • 22 June 2017, 1:56 PM IST

No related posts found.