Site icon Hindi Dynamite News

UP Budget 2021: जोरदार हंगामें के साथ यूपी का बजट सत्र शुरू, पेट्रोल-डीजल लेकर पहुंचे सपा नेता, जमकर नारेबाजी, BSP के बागी विधायकों ने किया ये काम, ताजा अपडेट

उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। बजट सत्र के पहले दिन समाजवादी पार्टी के विधायकों ने किसान मसलों और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। जानिये ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP Budget 2021: जोरदार हंगामें के साथ यूपी का बजट सत्र शुरू, पेट्रोल-डीजल लेकर पहुंचे सपा नेता, जमकर नारेबाजी, BSP के बागी विधायकों ने किया ये काम, ताजा अपडेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। लेकिन बजट सत्र की शुरूआत काफी हंगामेदार हुई। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने कृषि कानून, पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ट्रैक्टर में गन्ना लादकर और बोतलों में पेट्रोल-डीजल लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने यहां जोरदार प्रदर्शन किया।सुरक्षा के सारे इंतजाम धरे के धरे रह गये। इस दौरान इन लोगों ने पेट्रोल तथा डीजल से भरी बोतलों के साथ प्रदर्शन किया। विरोध करते-करते सपा के विधायक विधानसभा के गेट पर चढ़ गये। उनका प्रदर्शन जारी है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों को संबोधित कर रही हैं। यह सत्र काफी हंगामेदार रहने वाला है।

योगी आदित्यनाथ सरकार इस सत्र में अपने मौजूदा कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। विपक्ष भी सरकार की घेराबंदी करने के लिए कमर कसे है। इसके चलते सत्र हंगामेदार रहना तय है। विपक्षी दलों का हंगामा जारही है।

बजट सत्र शुरू होने से पहले विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी की अगुवाई में सपा विधायकों ने विधानसभा के गेट पर जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी के 7 बागी विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात की है। 

प्रदर्शनकारी सपा नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है। योगी सरकार हर मोर्चे पर असफल हो रही है। साथ ही सपा ने किसानों का मुद्दा और पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी का मसला उठाया।

किसानों की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के MLA, MLC ने विधानसभा के ठीक सामने की सड़क पर जोरदार हंगामा काटा। फिर पुलिस पहुंची और जबरन इन विधायकों को टांगकर हजरतगंज थाने ले गयी।

Exit mobile version