Site icon Hindi Dynamite News

UP TET: कड़ी सुरक्षा के बीच 2532 केंद्रों पर यूपी टीईटी परीक्षा आज, दो पालियों में 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, जानिये ये अपडेट

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का आयोजन आज पूरे उत्तर प्रदेश में किया दा रहा है।परीक्षा संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पढ़िये ताजा अपडेट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
UP TET: कड़ी सुरक्षा के बीच 2532 केंद्रों पर यूपी टीईटी परीक्षा आज, दो पालियों में 21 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी, जानिये ये अपडेट

लखनऊ: पूरे राज्य में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) का आयोजन किया जा रहा। इसके लिये इसके लिए प्रदेश भर में 2532 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इस परीक्षा में लगभग 21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों भाग लेंगे। उत्तर प्रदेश  शिक्षक पात्रता परीक्षा को नकलविहीन, शांति और पारदर्शिता पूर्ण कराए जाने के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा दो पालियों में आज होने जा रही है। इस परीक्षा में 21,65,179 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना है। बता दें कि 28 नवंबर-2021 की तिथि में यह परीक्षा प्रश्नपत्र लीक हो जाने के कारण रद कर दी गई थी। अब रविवार को यह परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना शासन-प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है। 

परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश केंद्र व्यवस्थापकों को दिए गये हैं।

परीक्षा में शामिल होने वालों के लिये सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थियों को 22 से 24 जनवरी रात 12 बजे तक मुफ्त बस यात्रा की सुविधा मिलेगी। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र की फोटो कापी बस कंडक्टर को देकर मुफ्त सफर कर सकेंगे। बस यात्रा के लिए प्रदेश भर के रोडवेज अफसरों को दिशा निर्देश भेजा दिया गया है। शासन के बीते 23 दिसंबर के आदेश के तहत परीक्षार्थियों को मुफ्त बस सेवा मुहैया कराई जाएगी। 

बता दें कि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए क्रमश: 1291629 और 873553 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रश्नपत्र लीक होने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद सरकार द्वारा आज इसका दोबारा आयोजन कराया जा रहा है।  

Exit mobile version